उत्तराखंड में सभी सीटों पर मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी आप पार्टी- प्रवीण कुमार

big braking dehradun Haridwar Latest News Main News political Politics Roorkee social uttarakhand

रुड़की। आम आदमी पार्टी जोन रुड़की की कार्यसमिति की एक बैठक रुड़की स्थित एक होटल में दिल्ली जंगपुरा विधायक प्रवीण कुमार की अध्यक्षता एवं जोन सचिव दुष्यंत महारथी के संचालन में संपन्न हुई। कार्यसमिति की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। हाल ही में उत्तराखंड में सभी विधानसभाओं पर नियुक्त विधानसभा संगठन सचिव के लिए हर्ष व्यक्त किया गया। संगठन सचिव दिनेश धीमान, साहवकार चिस्ती, अनिल कश्यप का स्वागत किया गया तथा जोन कार्यकारिणी एवं विधानसभा कार्यकारिणी के विस्तार का निर्णय लिया गया। साथ ही निर्णय लिया गया कि जोन स्तर का एक पार्टी कार्यालय शीघ्र ही खोला जाएगा। हाल ही में एबीपी न्यूज चैनल के सर्वे में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत को सबसे खराब मुख्यमंत्री घोषित किए जाने एवं उत्तराखंड में सरकारी स्कूलों एवं अस्पतालों की स्थिति खराब होने से जनता को अवगत कराते हुए जागरूक किया जाएगा और सभी विधानसभा में बूथ स्तर पर विशेष रुप से कार्यक्रम चलाकर जनता को जागरूक किया जाएगा कि उत्तराखंड की भाजपा-कांग्रेस दोनों सरकारों ने उत्तराखंड को बदतर बना दिया है। यही कारण है कि लोग आम आदमी पार्टी से भारी उत्साह के साथ जुड़ रहे हैं। पार्टी 2022 में होने वाले उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में अपने प्रत्याशी उतारेगी, जो भी व्यक्ति जनता से जुड़कर पार्टी की रीति नीति एवं कार्यक्रम को चलाएगा पार्टी उसको प्रतिनिधित्व देगी। इस अवसर पर बैठक की अध्यक्षता करते हुए विधायक प्रवीण कुमार ने कहा कि उत्तराखंड में बिजली, पानी, रोजगार जैसे मुद्दों पर चुनाव कराया जाएगा और आम आदमी पार्टी उत्तराखंड वासियों को भी दिल्ली की तरह सस्ती बिजली, पानी और बेहतर सरकारी स्कूल और अस्पताल देगी तथा बेरोजगारों को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराकर उत्तराखंड को संवारने का काम करेंगी। बैठक को सारिक अपफरोज, महक सिंह सैनी एडवोकेट, नरेंद्र चौधरी, अनिल कश्यप, दिनेश धीमान, साहबकार चिश्ती, अमजद उस्मानी, जितेंद्र मलिक, प्रेम सिंह, राजू बिराटिया, सुरेंद्र शर्मा, विशाल, इमरान आदि ने भी संबोधित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *