बाजार खुले, अब मठ-मंदिरों को खोले सरकारः चोपड़ा

Business Haridwar Latest News Roorkee social

हरिद्वार ग्रीन जाने घोषित करने पर सरकार का आभार जताया
हरिद्वार।
वैश्विक महामारी कोविड-19 के दृष्टिगत चौथे चरण के लॉकडाउन के बाद केंद्र सरकार के दिशा निर्देश में राज्य सरकार द्वारा हरिद्वार जिले को ग्रीन जोन घोषित किये जाने के उपरांत धर्मनगरी हरिद्वार के व्यापारियों ने राज्य सरकार का आभार व्यकत किया। पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने हरिद्वार को ग्रीन जोन किये जाने का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से धर्मनगरी हरिद्वार के मठ-मन्दिरांे सहित उत्तराखंड चारधाम यात्रा व धार्मिक गतिविधियों को संचालित किए जाने की मांग की।
इस अवसर पर संजय चोपड़ा ने कहा राज्य सरकार द्वारा हरिद्वार की जन भावना का सम्मान करते हुए हरिद्वार को ग्रीन जोन घोषित किये जाने की जो सार्थक पहल की है। इसका सभी व्यापारी मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का आभार प्रकट करते हैं। उन्होंने कहाकि राज्य सरकार आने वाले दिनों में उत्तराखंड का व्यापार किस प्रकार से फलीभूत होकर संचालित हो उस पर भी राज्य सरकार को अभी से इस और समीक्षा कर उचित प्रबंधनों के साथ कदम उठाने होंगे। संजय चोपड़ा ने कहा हरिद्वार के मठ मन्दिरो सहित उत्तराखंड की चारधाम यात्रा कोरोना के बचाव के संसाधनों के साथ संचालित करने के लिए राज्य सरकार को विचार करना चाहिए।
मोती बाजार व्यापार मंडल के प्रवक्ता संजय बंसल ने कहाकि आने वाले दिनों में हरिद्वार में कावड़ के मेले जैसे आयोजन होने प्रस्तावित हैं। कावड़ मेले के उपरांत कुम्भ मेला 2021 का भी जनवरी से शुभारंभ हो जायेगा, लेकिन तीर्थ यात्रियों का हरिद्वार आवागमन होने के कारण बाजार का खुलना उतना उत्साहित नहीं करता है। बहुत से क्षेत्रो में तो व्यापारियों की बोने-बट्टे के भी लाले हैं। ऐसे में राज्य सरकार व्यापारी वर्ग की समस्याओं को इस कोरोना आपदा में अनुदान राशि दिए जाने की योजना पर भी अमल करना चाहिए।
सरकार का आभार प्रकट करने वालों में गौरव अरोड़ा, राजेश खुराना, अमित दुआ, दर्शन सिंह अरोड़ा, अमित गुप्ता,कुंवर सिंह मण्डवल, संजय भारद्वाज, मोहित गुप्ता, सुंदर सिंह असवाल, आरएस रतूड़ी, राजेश अरोड़ा, श्याम सरदाना, अजय कुमार, ओमप्रकाश भाटिया आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *