जीवन में कला को उभारते हैं खेलः बत्रा

Haridwar Latest News Sports

स्वागत मैच में डीपीएस रानीपुर ने सहारनपुर को दी शिकस्त
हरिद्वार।
दिल्ली पब्लिक स्कूल रानीपुर में द डीपीएस सोसाईटी नई दिल्ली के तत्वाधान में तीन दिवसीय जोन 3 द डीपीएस बॉस्केटबॉल टूर्नामेंट गर्ल्स अंडर-14 का शुक्रवार को उद्घाटन हुआ। 11 से 13 अक्टूबर चलने वाले इस टूर्नामेंट में दिल्ली पब्लिक स्कूलों की 9 टीमें डीपीएस आगरा, डीपीएस दौलतपुर, डीपीएस देहरादून, डीपीएस फिरोजाबाद, डीपीएस ग्वालियर, डीपीएस मेरठ, डीपीएस प्रयागराज, डीपीएस सहारनपुर एवं डीपीएस रानीपुर की बालिका टीमें प्रतिभाग कर रही है।
प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह स्वागत गीत के साथ हुआ। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि डीपीएस रानीपुर के प्रो. वाईस चेयरमैंन केबी बत्रा, विशिष्ट अतिथि एसपी हरिद्वार डा. मंजूनाथ टीसी, मेम्बर फाईनेंस डीपीएस रानीपुर इंदर कुमार, मेम्बर डीपीएस रानीपुर नवीन लुनियाल का पुष्पगुच्छों तथा स्मृति चिह्न भेंट कर स्वागत किया गया।
मुख्य अतिथि केबी बत्रा ने डीपीएस के ध्वज का रोहण करते हुए तथा अतिथियों के साथ आकाश में तिरंगे गुब्बारे छोड़ कर टूर्नामेंट के विधिवत शुरूवात की घोषणा की। इस दौरान सर्वश्रेष्ठ परेड का खिताब डीपीएस रानीपुर टीम ने जीता। डीपीएस रानीपुर टीम की कैप्टन वैशाली शर्मा ने प्रतिभागी स्कूलों की टीमों के खिलाडियों कोचों एवं मैच रेफरीज को खेल भावना की शपथ दिलवाई। इस अवसर पर कक्षा पांच के विद्यार्थियों ने योगा एवं बास्केटबॉल ड्रिल डांस की सुन्दर प्रस्तुति देते हुए खेल एवं शारीरिक चुस्ती फूर्ती का संदेश दिया। साथ ही समूह गायनवृंद ने आओ खेले सब खेलें मिलजुल कर हम खेलें सुन्दर गीत प्रस्तुत किया।
मुख्य अतिथि केबी बत्रा ने कहा कि खेल जीवन में जीने की कई कलाओं को भी उभारते हैं। समूह में कार्य करना, चरित्र निर्माण, धैर्य, लक्ष्य तय करना एवं उत्कृष्टता एवं जीत का जज्बा पैदा करना खेल के गुण हैं। प्रधानाचार्य डा. अनुपम जग्गा ने कहा कि यह खेल प्रतियोगिता खेल से अधिक खेल भावना को जागृत करने तथा उस अनुभव को महसूस करने एवं अपने आत्मबल को बढाने का एक मंच है, जो सभी को कुछ न कुछ सीखने का अवसर प्रदान करेगा। स्वागत मैच डीपीएस रानीपुर एवं डीपीएस सहारनपुर के बीच हुआ जिसमें डीपीएस रानीपुर की खिलाड़ियों ने शुरू से ही सहारनपुर पर हावी रहते हुए एक तरफा मुकाबले में इस मैच को आसानी से 30-02 से जीत लिया। समाचार लिखे जाने तक डीपीएस रानीपुर एवं डीपीएस सहारनपुर के बीच खेले मुकाबले में रानीपुर (विजेता रहा। जबकि डीपीएस ग्वालियर से डीपीएस मेरठ, डीपीएस फिरोजाबाद से डीपीएस देहरादून ने मैच जीते। डीपीएस मथुरा एवं डीपीएस आगरा के बीच वॉक ओवर हुआ। डीपीएस ग्वालियर ने डीपीएस दौलतपुर व डीपीएस सहारनपुर को डीपीएस प्रयागराज ने शिकस्त दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *