राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रचार को ब्रांड अम्बेसडर बनें डाॅ. शिवकुमार

Education Haridwar Latest News Roorkee social uttarakhand

हरिद्वार। गुरूकुल कांगडी विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डाॅ. शिवकुमार चैहान को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए ब्रांड अम्बेसडर चुना गया है।
विद्या भारती के अध्यक्ष डाॅ. डी. रामकृष्ण राव ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति-राष्ट्र निर्माण का सशक्त माध्यम को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का निर्णय लिया है। जिसके लिए शिक्षा क्षेत्र से जुडें लोगों के माध्यम से नई शिक्षा नीति-2020 का प्रचार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि देश में शिक्षा के स्वरूप में किये गये परिवर्तन एवं उससे जनसामान्य तथा विद्यार्थियों को होने वाले लाभ से अवगत कराना जरूरी है। वेबिनार तथा सूचना प्रसार के माध्यमों तथा लेखों के माध्यम से डाॅ. शिवकुमार चैहान द्वारा किए जा रहे प्रयास प्रशंसनीय हंै। जिसके लिए डाॅ. चैहान को ब्रांड अम्बेसडर चुना गया है। उन्होंने इसके ओर अधिक प्रचार-प्रसार की जरूरत पर बल दिया तथा सक्रिय कार्यकत्र्ताओं की टीम के माध्यम से ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में नई शिक्षा नीति में किए गये प्रावधानों का जन-जन तक प्रचार-प्रसार करना जरूरी है।
नई शिक्षा नीति-2020 के प्रचार प्रसार के लिए उत्साहपूर्ण प्रयास, स्पोर्ट तथा समर्पण के लिए डाॅ. शिवकुमार चैहान को नई शिक्षा नीति का ब्रांड अम्बेसडर बनाया है।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रूपकिशोर शास्त्री, कुलसचिव प्रो. दिनेश भट्ट, डीन, योग एवं शारीरिक शिक्षा प्रो. आरकेएस डागर सहित विश्वविद्यालय परिवार के सभी शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने डाॅ. शिवकुमार चैहान को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। डाॅ. शिवकुमार चैहान ने ब्रांड अम्बेसडर बनाये जाने के बाद केन्द्रीय शिक्षा मंत्री डाॅ. रमेश पोखरियाल निशंक एवं विद्या भारती के अध्यक्ष डाॅ. डी. रामकृष्ण राव का आभार ज्ञापित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *