गंगा जल में खड़े होकर सूर्य ग्रहण पर रविन्द्रपुरी महाराज ने की आराधना

dharma Haridwar Latest News Roorkee social

हरिद्वार। सूर्य ग्रहण के अवसर पर मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष व निरंजनी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने विशेष पूजा अर्चना कर देश दुनिया को कोरोना वायरस से मुक्ति दिलाने की प्रार्थना की। ग्रहण काल के दौरान गणेश घाट पर पूजा अर्चना के दौरान श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने कहा कि सभी पापों से निवृत कर मोक्ष प्रदान करने वाली मां गंगा की कृपा से विश्व का कल्याण होगा और कोरोना जैसी महामारी से मुक्ति मिलेगी। उन्होंने कहा कि गंगा तट पर किए गए धार्मिक अनुष्ठान सदैव फलदायी सिद्ध होते हैं। श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने श्रद्धालु भक्तों से अपील करते हुए कहा कि सूर्य ग्रहण काल में ईश्वर की आराधना करने से समस्त कष्ट दूर होते हैं और मनवांछित फल की प्राप्ति होती है। उन्होंने कहा कि ग्रहण काल में अधिक से अधिक दान पुण्य करना चाहिए। गरीब, निर्धन परिवारों के उत्थान में हमेशा ही सहयोग करें। मां गंगा की विशेष आराधना भक्तों के मन में प्रसन्नता के साथ साथ परिवारों में सुख समृद्धि भी लाती है। मां मनसा देवी भक्त की सूक्ष्म आराधना से प्रसन्न हो जाती है। उन्होंने कहा कि ग्रहण काल के दौरान सच्चे मन से ईश्वर भक्ति में लीन होकर विपदाओं को दूर करने की प्रार्थना करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस समय पूरा देश कोरोना से ग्रसित है। कोरोना की वजह से देश की प्रगति में जो रूकावट आ रही है। मां गंगा के आशीर्वाद से भारत सहित पूरी दुनिया को कोरोना वायरस से मुक्ति मिलेगी। विश्व का कल्याण होगा तथा सुख समृद्धि का वास होगा। पूर्व की तरह मानव जीवन खुशहाल होगा। उन्होंने कहा कि कोई भी संकट हमेशा नहीं रहता है। कोरोना संकट से विचलित होने के बजाए अपने ईष्ट की आराधना करें। श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने अखाड़े के संतों के साथ गंगा जल में खड़े होकर घंटो तक ईश्वरीय आराधना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *